Uttar Pradesh

भदैनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया

मृतक राजेन्द्र के परिवार की फाइल फोटो

—पूरे शहर में घटना की चर्चा,पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

वाराणसी,06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या को लेकर लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी शहर में चर्चा रही। सोशल मीडिया के जरिए भी लोग घटना को लेकर प्रतिक्रिया देते रहे। दिल झकझोर देने वाली इस घटना के तह में जाकर पुलिस टीम ने राजफाश के लिए अपनी जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है। भेलूपुर,रोहनिया पुलिस के साथ एसओजी टीम के साथ अफसर भी उलझी गुत्थी को सुलझाने में जुट गए है।

वारदात के बाद पहले माना जा रहा था कि शराब कारोबारी राजेन्द्र गुप्ता ने पत्नी,दो बेटों और बेटी को गोली मारकर मौत की नींद सुलाने के बाद रोहनिया स्थित अपने नवनिर्मित मकान में जाकर खुद को भी गोली मार लिया था। लेकिन पुलिस टीम के पूछताछ और घटना स्थल पर छानबीन में और एंगल भी सामने आ रहे है। वारदात में .32 बोर की पिस्टल के इस्तेमाल को देख पुलिस टीम ने अब अपने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है। छानबीन में राजेन्द्र गुप्ता और उसके परिवार के हत्या का तार परिवार से ही जुड़ रहा है। लगभग 27 साल पहले कारोबार को लेकर राजेंद्र गुप्ता ने अपने पिता, सगे छोटे भाई और उसकी पत्नी की गोली मार कर हत्या करा दी थी। इस मामले में राजेंद्र गुप्ता की मां शारदा देवी खुद चश्मदीद गवाह थीं। बाद में शारदा देवी बेटे राजेन्द्र के पाले में आ गई। मजबूत गवाही और मुकदमे की पैरवी न होने पर राजेंद्र गुप्ता जेल से छूट गया। इससे राजेन्द्र गुप्ता के छोटे भाई कृष्णा का बेटा विक्की बदले की आग में जलने लगा। छानबीन में फिलहाल पुलिस को इनपुट मिले हैं कि विक्की ने ही शूटरों से वारदात को अंजाम दिलाया। पुलिस ने राजेन्द्र के घर की नौकरानी , भतीजे सहित कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।

पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा। जांच चल रही है। मृतक राजेन्द्र के पड़ोसियों का कहना है कि राजेन्द्र ने दो शादी की थी। पहली पत्नी और उससे हुए बेटे को मझधार में छोड़ कर दूसरी शादी कर ली थी। हाल के दिनों में उसका किसी अन्य महिला से भी चक्कर चल रहा था। लोगों का कहना है कि राजेन्द्र की पहली पत्नी अपने बेटे के साथ पश्चिम बंगाल आसनसोल में काफी समय से रह रही है। गुस्सैल और तुनक मिजाज स्वभाव के चलते राजेन्द्र का मोहल्ले में भी कम लोगों से ही पटता था। राजेन्द्र ने अपने पिता, सगे भाई और उसकी पत्नी की हत्या भी कराई थी। इस वजह से लोग भी उससे कम ही बात करते थे। पुलिस भी राजेन्द्र के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने के साथ हर बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस कमिश्नर खुद पूरे मामले पर निगाह जमाए हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top