— धान बेचने के लिए किसानों को रकबे के सत्यापन का इंतजार
मीरजापुर, 6 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में चार नवंबर से आरंभ हुई धान की खरीद 28 फरवरी तक चलेगी। फिलहाल पंजीयन कराने वाले 16037 किसानों में से मात्र 6790 किसानों का सत्यापन हुआ है, शेष किसानों को अभी भी अपना धान बेचने के लिए रकबे के सत्यापन का इंतजार है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि आनलाइन आवेदन के बाद सत्यापन निरंतर प्रक्रिया है। पोर्टल पर पंजीकृत किसानों का लंबित सत्यापन सभी एसडीएम को कराने का निर्देश दिया है। एसडीएम भविष्य में पंजीकरण कराने वाले किसानों का 48 घंटे के भीतर सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। किसानों को धान, बाजरा, ज्वार, मक्का आदि बेचने के लिए टोकन प्राप्त करने में परेशानी न हो।
तहसील सदर में 1770, लालगंज में 6027, मड़िहान में 2441 और चुनार में 5799 सहित कुल 16037 किसानों ने पंजीयन कराया है। अबतक तहसील सदर में 297, लालगंज में 2823, मड़िहान में 1095 और चुनार में 2575 सहित 6790 किसानों के रकबे का ही सत्यापन हो सका है। वहीं दूसरी तरफ पीएफएमएस स्तर पर 1162 किसानों का सत्यापन, 100 क्विंटल तक सत्यापन के लिए 51 का सत्यापन तथा 100 क्विंटल से अधिक नाम व भूमि सत्यापन के लिए 7171 किसान इंतजार कर रहे हैं। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य सामान्य 2300 रुपए और ग्रेड ए धान का 2320 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा