हरिद्वार, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि तीर्थ राज प्रयाग में 2025 में कुंभ पर्व में सभी तेरह अखाड़ों के संत व धर्मावलंबी पहुंचेंगे। जिसकी विशेषता ये होगी कि इसे सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी भी संत के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ की ही होगी। आज जिस तरह हमारे सनातन को नुकसान पहुंचाने की चेष्ठा की जा रही है उसको देखते हुए हमें संगठित होना होगा, क्योंकि अगर समाज संगठित होगा तभी हम सनातन की रक्षा भी कर पाएंगे और उसकी कीर्ति भी पूरे विश्व में फैला पाएंगे।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने का सबसे बड़ा काम लेखनी ने किया है। जब जब लेखनी मजबूत हुई तब तब आज संगठित हुआ। इसके साथ ही सनातनी को भी एकजुट होना होगा। तभी हम सनातन की रक्षा कर पाएंगे।
स्वामी सर्वेश्वरानंद ने कहा कि भारतीय संस्कृति पर अगर आंच आईं तो पूरी ताकत के साथ संत समाज इसका ना सिर्फ विरोध करेगा बल्कि कड़ा प्रतिकार भी करेगा।
हिमांगी सखी ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर बटना नहीं है। किन्नर समाज की महामंडलेश्वर होने के नाते यदि सनातन धर्म की रक्षा में लगे संताें को कोई बदनाम करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ तांडव किया जाएगा और परशुराम की तरह ही फरसा उठाना पड़ेगा।
इस अवसर पर ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी, स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, स्वामी सर्वेश्वरानंद, हिमांगी सखी, महंत जगजीत शास्त्री, महंत निर्मल दास, स्वामी योगेंद्रनंद शास्त्री आदि मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला