Haryana

फरीदाबाद : छठ पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट

छठ पूजा को लेकर घाटों पर तैनात पुलिस बल

76 मुख्य घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर लगाई गई है ड्युटियां

फरीदाबाद, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । छठ पूजा महोत्सव को लेकर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। सात और आठ नवंबर को मनाए जाने वाले इस त्यौहार पर काफी संख्या में लोग एकत्रित होते है और सूर्य की अराधना करते है, इसलिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है।

फरीदाबाद में 76 घाटों पर भी छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा, जिसके मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को छठ पूजा घाट पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 7 व 8 नवम्बर को छठ पूजा अवसर पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा पर्याप्त तैयारियां कर ली गई है। फरीदाबाद के 76 मुख्य घाटों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। जिस संबंध में पुलिस आयुक्त द्वारा सभी प्रबंधक अफसर व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। सभी प्रबंधक अफसर व चौकी प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्र में घाटों पर लगातार गश्त करते रहेगे। पल्ला पुल, खेडी पुल, एत्मादपुर पुल, सेक्टर-8 बाईपास व गुरुग्राम कैनाल मथुरा रोड बल्लबगढ़ पर एक/एक फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस नौका व गौताखोर उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त फरीदाबाद को पत्राचार किया गया है। साथ ही ड्युटी मैजिस्ट्रेट उपलब्ध कराने के लिए भी पत्राचार किया गया है। प्रबंधक अफसर थाना पल्ला, भूपानी, तिगांव व छायंसा को यमुना नदी के साथ- साथ निगरानी रखने व पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही यातायात पुलिस को भी छठ पूजा के घाटों के आस पास सूचारु रुप से यातायात को संचालन कराने के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिसकर्मी तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top