मुरादाबाद, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व दशहरे का मेले देखने गई 7वीं कक्षा की छात्रा के अगवा करने के मामले में मंगलवार को घटना के चार सप्ताह बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के चमरपूरा दान में 8 अक्टूबर को दशहरे का मेला देखने गई 7 वीं कक्षा की छात्रा को एक युवक अगवाकर ले गया। छात्रा के देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। छात्रा के लापता होने के तीन-चार दिन बाद पता चला कि बिल्लू पुत्र दीपक ग्राम सुरजन नगर ठाकुरद्वारा जबरन उनकी बेटी को अपने साथ ले गया है। इस संबंध में परिजनों ने जब आरोपित युवक से बात की तो वह टाल-मटोल कर किशोरी को परिजनों को सौंपने से इंकार करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। परिजनों ने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी और उन्हें लगातार टहलाती रही। सोमवार को अगवा छात्रा के परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से मिले अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं होने की शिकायत की। मंगलवार को एसएसपी के आदेश पर मामले में कोतवाली पुलिस ने चार सप्ताह बाद आरोपित बिल्लू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल