Sports

टाटा आईपीएल 2025 प्लेयर नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण

आईपीएल 2025 के लिए रजिस्टर्ड विदेश खिलाड़ियों की संख्या

नई दिल्ली, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए खिलाड़ी पंजीकरण आधिकारिक तौर पर 04 नवंबर को बंद हो गया है। जिसमें कुल 1,574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने मेगा टाटा आईपीएल 2025 प्लेयर नीलामी का हिस्सा बनने के लिए साइन अप किया है। खिलाड़ियों की निलामी का कार्यक्रम 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा।

निलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धता सुनिश्चित की है। इस सूची में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी तथा एसोसिएट नेशंस के 30 खिलाड़ी शामिल हैं।

विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो अफगानिस्तान से 29, ऑस्ट्रेलिया से 76, बांग्लादेश से 13, कनाडा से 4, इंग्लैंड से 52, आयरलैंड से 9, इटली से एक, नीदरलैंड से 12, न्यूजीलैंड से 39, स्कॉटलैंड से दो, साउथ अफ्रीका से 91, श्रीलंग से 29, यूएई से एक, यूएसए से 10, वेस्टइंडीज से 33 और जिम्बाब्वे से 8 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। वहीं एसोसिएट नेशंस से भी 30 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

विस्तृत सूची इस प्रकार है:

कैप्ड इंडियन — 48 खिलाड़ी

कैप्ड इंटरनेशनल — 272 खिलाड़ी

अनकैप्ड भारतीय जो पिछले आईपीएल सीज़न का हिस्सा थे — 152 खिलाड़ी

अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो पिछले आईपीएल सीज़न का हिस्सा थे — 03 खिलाड़ी

अनकैप्ड भारतीय — 965 खिलाड़ी

अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय — 104 खिलाड़ी

—————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top