WORLD

खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन में शामिल कनाडा के पुलिस अधिकारी निलंबित

ओटेवा, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । कनाडा में लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में बीते रविवार को एक बार फिर खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदुओं और मंदिरों पर हमला किया। इसके विरोध में अब हिंदू एकजुट हो रहे हैं। सोमवार की शाम ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारी भीड़ एकत्रित हुई और मंदिर तथा समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई। वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हमले में शामिल एक पील क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तान समर्थक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने पर एक पुलिस अधिकारी को निलंबित किया गया है। रविवार को हाथों में खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारी इस हिंदू मंदिर में मौजूद लोगों से भिड़ गए थे। उन्होंने मंदिर अधिकारियों एवं भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा मिलकर आयोजित किये गये कार्यक्रम में खलल डाला था।

मीडिया मामलों के अधिकारी रिचर्ड चिन ने ‘सीबीसी न्यूज’ को भेजे एक ई-मेल में कहा है कि पुलिस ‘सोशल मीडिया पर आए उस वीडियो से अवगत है जिसमें कनाडा पुलिस का एक अधिकारी प्रदर्शन में शामिल दिख रहा है। वैसे यह पुलिस अधिकारी उस वक्त ड्यूटी पर नहीं था।’ हालांंकि बावजूद इसके इस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top