Madhya Pradesh

खाद की समस्या से किसान परेशान, कृषि उपज मंडी के सामने लगाया जाम

दतिया, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । दतिया में डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। मंगलवार को भी खाद की मांग पूरी नहीं हो पाई तो किसान नाराज हो गए और कृषि उपज मंडी के सामने जाम लगा दिया। किसानों ने कहा कि हमें डीएपी खाद न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाद गोदाम के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

डीएपी की जगह वह खाद दी जा रही है, जिस खाद पर भरोसा ही नहीं है। अगर समय से डीएपी नहीं मिली तो हम खेती कैसे करेंगे।

जाम की सूचना लगते ही, सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। किसानों ने बताया कि चार दिनों से डीएपी मिल नहीं रही है।हम सरकार से डीएपी खाद उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं। उपसंचालक कृषि डीएस सिद्धार्थ से खाद की कमी के कारण के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने जवाब नहीं दिया।

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top