जम्मू, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । छठ महापर्व का पावन अवसर आते ही जम्मू के बाजारों, घाटों, और मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। चारों ओर श्रद्धा और उत्साह का माहौल नजर आया। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजीं और पूजा के लिए जरूरी सामग्री जैसे फल, फूल, दीप और अन्य सामानों से सजे बाजारों में खरीदारी करती दिखीं। छठ पर्व की तैयारियों को लेकर पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक सजावट से सजाया जा रहा है।
इस वर्ष भी श्रद्धालु विशेष उत्साह के साथ व्रत रखकर सूर्यदेव और छठी मइया की उपासना करने के लिए तैयार हैं। शहर के प्रमुख घाटों, जैसे तवी नदी के किनारे और सूर्य मंदिर में खासी भीड़ की उम्मीद है जिसको लेकर प्रशासन भी कमर कर रहा है। यहां लोग सूर्योदय और सूर्यास्त के समय डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए एकत्रित होंगे। पूजा स्थल पर जलती हुई दीपों की मद्धम रोशनी, रंग-बिरंगी वस्त्रों में सजे भक्तजन, और हवा में गूंजते भजन माहौल को भक्तिमय बनाने के लिए तैयार हैं।
छठ पर्व के अवसर पर बाजारों में भी खासी चहल-पहल रही। पूजा सामग्री के लिए बाजार में न केवल पारंपरिक फल जैसे नारियल, केला, गन्ना और सिन्दूर बिकते नजर आए बल्कि, खासतौर से चने की साग और शुद्ध घी की मांग भी बढ़ गई है। महिलाओं ने नई साड़ी और परंपरागत परिधान खरीद कर पूजा के लिए खुद को तैयार करने की योजना बनाई है। बाजारों में बच्चों के खिलौने, रंगीन कपड़े, और मिठाइयों की दुकानों पर भी रौनक रही।
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने सख्त प्रबंध किए हैं। घाटों पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात रहेंगे ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्वक पूजा कर सकें। छठ पर्व पर इस बार मौसम भी सुहावना रहने की उम्मीद है, जिसने श्रद्धालुओं के उत्साह को और बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि भक्त इस मौके पर पारंपरिक लोकगीत गाकर और पूजा-अर्चना कर इस महापर्व को पूरे भक्तिभाव से मनाते हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा