जम्मू, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जम्मू में सतर्कता जागरूकता सप्ताह बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस आयोजन में लगभग 60 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनका उद्देश्य ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देना था।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी की संस्कृति जिसमें छात्रों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। सुशेनी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर प्रतिभा भारती रहीं। तीसरा स्थान गरिमा शर्मा और शुभम भट ने साझा किय, और समीक्षा ठाकुर को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में उर्वशी टिक्कू ने अपनी रचनात्मक और प्रभावशाली कला के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर हुसैन जरीफा तैमूर रहे, जबकि विनायक चिब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आकृति शर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भी छात्रों ने पूरी निष्ठा से भाग लिया। इसमें आधार सिंह ने अपने विचारोत्तेजक स्लोगन के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर पूरवी रहीं और तीसरा स्थान सलोनी डोगरा ने प्राप्त किया। नीरज भगत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
छात्रों द्वारा बनाए गए सुंदर पोस्टर और अर्थपूर्ण स्लोगन की सराहना बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जम्मू के प्राचार्य और बीएसएफ के सतर्कता शाखा से जुड़े इंस्पेक्टर सतर्कता सुदेश सोमरा ने की। उनकी उपस्थिति और प्रोत्साहन ने इस कार्यक्रम के महत्व को और बढ़ा दिया जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी में सतर्कता और ईमानदारी की भावना को विकसित करना था। स्कूल में मनाए गए इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह ने यह संदेश दिया कि ईमानदारी और जवाबदेही राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और छात्रों की रचनात्मकता और उत्साह ने इन मूल्यों की उनकी समझ को प्रदर्शित किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा