HEADLINES

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग तैयार: एस. चोकालिंगम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग तैयार: एस. चोकालिंगम

मुंबई, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी एवं प्रमुख सचिव एस. चोकालिंगम ने मंगलवार को बताया कि सूबे में विस चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के कुल 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। इस चुनाव में कुल 4 हजार 140 उम्मीदवार तकदीर आजमा रहे हैं। एस. चोकालिंगम मंगलवार को मंत्रालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ किरण कुलकर्णी, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी. प्रदीप उपस्थित रहे।

चोकालिंगम ने कहा कि राज्य में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,00,186 है। 42,604 शहरी मतदान केंद्र और 57,582 ग्रामीण मतदान केंद्र हैं। शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की उदासीनता को ध्यान में रखते हुए राज्य के पुणे, मुंबई, ठाणे आदि में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए। शहरों में ऊंची इमारतों/सहकारी आवास सोसायटी परिसरों में कुल 1,181 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही स्लम इलाकों में 210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उपमतदान केन्द्रों की कुल संख्या 241 है।

एस. चोकलिंगम ने बताया कि राज्य में 1,294 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 46,630 लोगों के खिलाफ निषेधात्मक कार्रवाई की गयी है। राज्य में 15 अक्टूबर से चार नवंबर 2024 की अवधि के दौरान कुल 252.42 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया गया। इसी तरह सी-विजिल ऐप पर आचार संहिता उल्लंघन की 2,452 शिकायतों का समाधान किया गया है।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top