शिमला, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजभवन में आज केंद्र शासित प्रदेशों सहित 15 राज्यों का स्थापना दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करते हुए यह आयोजन किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश में रहने वाले इन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का प्राथमिक लक्ष्य राज्यों के बीच परस्पर संवाद और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। साझेदारी के माध्यम से राज्यों को अपनी संस्कृति, पर्यटन, भाषा और शिक्षा के पहलुओं को एक-दूसरे के साथ साझा करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि इससे नागरिकों, विशेषकर युवाओं को अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और राष्ट्रीय बंधन को मजबूत करने में मदद मिलती है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल विभिन्न समुदायों के बीच आपसी समझ व समन्वय बढ़ाती है और सम्मान को बढ़ावा देती है, जिससे हमारी राष्ट्रीयता की भावना को बल मिलता है।
राज्यपाल ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना दिवस मनाने की प्रथा अन्य सभी राज्यों में भी शुरू की गई है, ताकि उनके इतिहास, संस्कृति और रीति-रिवाजों को बेहतर ढंग से जाना और समझा जा सके। उन्होंने कहा कि हम किसी भी राज्य, समुदाय, जाति या पंथ से संबंधित हो सकते हैं, लेकिन हम पहले भारतीय हैं और समाज के सभी वर्गों को जागरूक करना व एकमत और स्नेह का संदेश फैलाना आवश्यक है।
शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि इस तरह के मिलन समारोह एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करते हैं। उन्होंने कहा कि हर राज्य की अलग-अलग वेशभूषा और संस्कृति है, लेकिन फिर भी हर भारतीय का दिल भारत के लिए धड़कता है। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति को समाज से जुड़े रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीयता हमारी पहचान है।
इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी मौजूद थीं। राज्यपाल और लेडी गवर्नर ने 15 राज्यों के नागरिकों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख राज्यों के लोगों ने भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला