Uttar Pradesh

ट्रिपल आईटी का कुम्भ में तैनात पुलिसकर्मियों को आईटी स्किल एवं सॉफ्ट स्किल में प्रशिक्षण

प्रशिक्षण

प्रयागराज, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) इलाहाबाद ने आईजी कार्यालय की पहल पर वर्ष 2025 में होने वाले महाकुम्भ मेले की तैयारी के लिए पुलिस कर्मियों को आईटी स्किल एवं सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मंगलवार से प्रशिक्षण की शुरुआत मेला पंडाल में की।

ट्रिपल आईटी के पीआरओ डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेले में तैनात पुलिसकर्मियों को बड़ी भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और एक सुरक्षित और सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक संचार, पारस्परिक और नेतृत्व कौशल से लैस करना है।

उल्लेखनीय है कि, इस संदर्भ में प्रेम कुमार गौतम, आईजी (प्रयागराज रेंज) ने आईटी सेवाओं के लिए समर्थन और विभिन्न पदनामों के अधिकांश पुलिस कर्मियों यानी एडिशनल एसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल आदि जिन्हें कुम्भ मेला ड्यूटी में तैनात किया जाना प्रस्तावित, उनके लिए सॉफ्ट स्किल और व्यवहार प्रशिक्षण के सम्बंध में ट्रिपल आईटी से सम्पर्क किया था। जिस पर ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो मुकुल शरद सुतावने ने अपनी सहमति देते हुए तत्काल प्रभाव से प्रशिक्षण कार्यक्रम पर अमल किया जा रहा है।

निदेशक ने बताया कि इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य महाकुम्भ के अनुसार प्रबंधकीय पहलुओं को समृद्ध और बढ़ाना है। कुम्भ मेले जैसे गतिशील और उच्च दबाव वाले माहौल में पुलिस अधिकारियों के लिए प्रभावी संचार और कौशल समाधान महत्वपूर्ण हैं। पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करना है ताकि वे कुम्भ मेले की जटिलताओं को व्यावसायिकता और दक्षता के साथ संभाल सकें।

सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है जिसका नेतृत्व ट्रिपल आईटी के वरिष्ठ प्रोफेसर ओ.पी. व्यास कर रहे है। उनकी देख रेख में विशेषज्ञों वाली टीम ने मंगलवार को मेला पंडाल में सैकड़ों पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया। टीम की सदस्या प्रो. नीना कोहली ने तनाव प्रबंधन पर जानकारी दी।

प्रो. व्यास ने कहा कि टीम के सदस्य पुलिस के ग्राउंड ड्यूटी कर्मियों के लिए तनाव प्रबंधन तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। ताकि वे दबाव में शांत रहें जिससे महत्वपूर्ण परिस्थितियों में सक्रिय निर्णय लेने में सक्षम हों। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को उचित बॉडी लैंग्वेज, शांत और सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखने और जनता के साथ बातचीत करते समय भावनात्मक बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top