Jharkhand

 बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हेमंत सरकार  शिवराज सिंह चाैहान

सभा को संबोधित करते मध्यप्रदेश के केदं्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

दुमका, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दुमका विधानसभा क्षेत्र के मुंडाबहाल गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान शिवराज सिंह ने हेमंत सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों का संरक्षक बताते हुए कहा कि मैं आप लोगों को सावधान करने आया हूं, अगर घुसपैठिए इसी तरह आते रहे तो संथाल परगना में उनका कब्जा हो जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि झामुमो के रहते इस राज्य की जनता सुखी नहीं रह सकती है, इसीलिए इसे हटाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि आज संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठिए लगातार बढ़ रहे हैं। इन्हें हेमंत सोरेन, कांग्रेस और राजद का संरक्षण प्राप्त है। क्योंकि ये घुसपैठिए इनके वोट बैंक हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं इस क्षेत्र की जनता को सावधान करने आया हूं कि यही स्थिति रही तो यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों का कब्जा हो जाएगा। शिवराज सिंह ने कहा कि यह देश कोई धर्मशाला नहीं है कि जो भी आए उसे जगह मिल जाएगा। लेकिन वर्तमान की झारखंड सरकार इनका आधार कार्ड बनवा रही है। इनका नाम वोटर लिस्ट में चढ़ा रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक इस क्षेत्र में 44 प्रतिशत आदिवासी थे। जो घटकर 28 प्रतिशत हो गए हैं। अब जैसे ही राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी चुन-चुन कर घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा। इनके खिलाफ एक नई क्रांति की जरूरत है। हमारी सरकार आने के बाद वैसी जमीन जो घुसपैठियों ने स्थानीय लोगों से खरीदी है, उनकी जमीन वापस की जाएगी।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन यहां की प्राकृतिक संसाधनों को लूट रहे हैं। उनका सिद्धांत है बालू पार, गिट्टी पार और संपत्ति अपार, उनके नेताओं के यहां छापेमारी में करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं। जो यहां की जनता की गाढ़ी कमाई है। हमारी सरकार बनते ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और उनके रूपए को जब्त कर जनता के बीच बांटा जाएगा।

चौहान ने कहा कि इस राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार ने नौजवानों के नौकरियां को भी लूटने और बेचने का काम किया है। लगातार प्रश्न पत्र लीक हुए इन सभी पर कानूनी कार्रवाई होगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो जनहित में कई फैसले लिए जाएंगे। धान का मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा। इसके साथ ही प्रति एकड़ 5 हजार रुपए अनुदान भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने सरकारी नौकरियों का वादा किया था। लेकिन दिया नहीं पर हमारी सरकार आते ही दो लाख 87 हजार जो खाली पद है। उन्हें भरे जाएंग। पारा शिक्षक और अनुबंध कर्मियों की सेवा नियमित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं। हमारी पार्टी भाजपा चाहे एससी हो, एसटी हो या फिर ओबीसी सभी को उनके आरक्षण का पूरा अधिकार देने का काम करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top