जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनंदी की अभिनव पहल से नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से जेडीए के ऑनलाइन पोर्टल पर आमजन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए आवेदकों द्वारा जमा कराए जाने वाले शुल्कों एवं फीस की गणना के लिए जेडीए पोर्टल पर ऑटो केलकुलेटर की सुविधा विकसित की गई है, जिससे आमजन ऑनलाइन ही अपने भूखण्ड की जानकारी देने के पश्चात जोन कार्यालय में जमा करवाई जाने वाली राशि का विवरण जेडीए पोर्टल पर विकसित ऑटो केलकुलेटर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
जेडीसी ने बताया कि जेडीए में आवेदकों द्वारा विभिन्न कार्यों एवं उद्देश्यों के लिए निर्धारित फीस एवं शुल्कों का भुगतान आवेदन के पश्चात् मांग-पत्र जारी होने के पश्चात् जमा कराया जाता है। फीस एवं शुल्कों का निर्धारण शहरी विकास एवं आवासन विभाग के समय समय पर जारी आदेशों एवं नियमों के अनुसार होता है। इसमें आवेदक को आवेदन करते समय सामान्यतया देय राशि की जानकारी नहीं होती एवं ना ही नहीं राशि की गणना कर पाता है। इसमें सहायता एवं सलाह के लिए विभिन्न मदों की फीस एवं एवं चार्जेज को सम्मिलित करते हुए ऑटो केलकुलेटर विकसित एवं तैयार किया गया है। इससे गणना की गई राशि एडवाइजरी रूप में है जिसे किसी भी एविडेंस के रूप में प्रस्तुत करने योग्य नहीं होगा। भुगतान के रूप में देय राशि जविप्रा से जारी मांग पत्र के अनुसार ही होगा। जेडीए में ऑटो केलकुलेटर को श्रेणीवार विकसित किया गया है
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश