HimachalPradesh

दीवाली पर एचआरटीसी की भी ‘दीवाली’, धर्मशाला मंडल ने की 53 लाख की कमाई

धर्मशाला, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की लाइफलाइन कही जाने वाली एचआरटीसी ने फैस्टिवल सीजऩ में चोखी कमाई की है। खासकर दीवाली सीजन में एचआरटीसी ने हजारों लोगों को उनकी मंजिलों तक सुरक्षित और सुचारू तौर पर लाने-ले जाने का काम कर एचआरटीसी को भी अच्छा मुनाफा हुआ है। धर्मशाला डिपो के मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्ढा की मानें तो इस बार धर्मशाला परिवहन मंडल के तहत करीब 167 रूटों पर बसें चलाई गई हैं, जिससे एचआरटीसी को 53 लाख के करीब आमदन हुई है।

जानकारी के अनुसार से जोगिंद्रनगर डिपो से 9, बैजनाथ से 14, पालमपुर से 28, नगरोटा बगवां से 43, धर्मशाला से 36, पठानकोट से 19 तथा चंबा से 18 से बसे रूटों पर चलाई गई । इन सभी रूटों से एचआरटीसी को कुल 53 लाख 14 हजार 822 रुपए की आमदन हुई। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी ने इस त्यौहारी सीजऩ में भी ये सुनिश्चित किया कि जहां दिवाली से पहले और बाद में उन रूटों पर अतिरिक्त बस सेवाएं प्रदान की जाएं जहां से अपने घरों पर उत्सव मनाने आये थे और वापस भी गए, वहीं उन्होंने भैया दूज पर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक बहनों को बिलकुल मुफ्त बस सेवा प्रदान करके उन्हें भी अलग से तोहफा दिया, जिसमें उनके चालक परिचालकों ने भी खूब मेहनत की।

पंकज चड्ढा ने बताया कि आज भले ही हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य में भी निजी वाहनों की क्रांति आ चुकी है, ज्यादातर लोगों के पास अब अपने आवाजाही के लिये अपने वाहन आ चुके हों फिर भी हिमाचल पथ परिवहन निगम आज भी प्रदेश के हजारों लोगों की आवाजाही का एकमात्र साधन है। इसलिए फेस्टिवल सीजन के दौरान एचआरटीसी विशेष बसे चलाता है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top