CRIME

साइबर सेल ने पीड़ित के खाते में वापस कराये एक लाख 72 हजार रुपये 

साइबर सेल ने पीड़ित के खाते में वापस कराये एक लाख 72 हजार रुपये

लखनऊ, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री कुसुम योजना के नाम पर एक व्यक्ति के खाते से एक लाख 72 हजार 638 रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिए थे। मामले में साइबर क्राइम सेल ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में ठगी की गई सारी धनराशि वापस करायी है।

प्रभारी निरीक्षक सतीश चन्द्र साहू ने मंगलवार को बताया कि 29 जून को एक शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें पीड़ित ने बताया कि उसके खाते से साइबर ठगों ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के नाम पर उनके खाते से एक लाख 72 हजार 638 रुपये निकाल लिए। जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने साइबर पुलिस से सम्पर्क किया। मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करते हुए साइबल सेल ने पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस करायी।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किसी भी अंजान व्यकित द्वारा कस्टमर सपोर्ट अधिकारी बताकर आपका यूपीआई पिन या ओटीपी मांगता है तो उसे न बताए। सावधनी बरतें।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top