कोलकाता, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) में पहले और दूसरे नेक्स्ट जनरेशन ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स (एनजीओपीवी) का जलावतरण मंगलवार को हुआ। इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। साथ ही भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी और जीआरएसई के कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
दरअसल, रक्षा मंत्रालय और गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) गोवा के बीच सात जहाजों के निर्माण के लिए और जीआरएसई कोलकाता के साथ चार जहाजों के निर्माण के लिए अनुबंध मार्च 2023 में किया गया था। इस अनुबंध के तहत, भारतीय नौसेना के लिए कुल 11 एनजीओपीवी का निर्माण किया जा रहा है। एनजीओपीवी का वजन लगभग तीन हजार टन है, जो तटीय सुरक्षा, निगरानी, खोज और बचाव अभियान, अपतटीय परिसंपत्तियों की सुरक्षा और समुद्री डकैती विरोधी मिशनों के लिए उपयोगी साबित होंगे।
इस जलावतरण के साथ भारतीय नौसेना ने स्वदेशी जहाज निर्माण के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर