HEADLINES

नीति आयोग बुधवार से 15 दिवसीय ‘जल उत्सव’ की शुरुआत करेगा

नीति आयोग के जल उत्सव के लोगो का फोटो

नई दिल्ली, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । नीति आयोग जल प्रबंधन, संरक्षण और स्थिरता के प्रति जागरुकता और संवेदनशीलता पैदा करने के लिए 6 नवंबर से 15 दिवसीय ‘जल उत्सव’ की शुरुआत करने जा रहा है।

नीति आयोग ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि यह जल उत्सव 20 राज्यों के 20 आकांक्षी जिलों अथवा ब्‍लॉकों में आयोजित किया जाएगा, जो राष्ट्र को एक स्थायी, जल-जिम्मेदार समाज बनाने के लिए प्रेरित करेगा। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का लक्ष्य हर घर में पानी की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में अधिक जागरुकता पैदा करना, जल संसाधनों की सुरक्षा और कुशलतापूर्वक उपयोग करने के लिए समुदायों को शामिल करना, स्कूली छात्रों को जल चैंपियन के रूप में सशक्त बनाना, परिवारों और समुदायों को स्थायी प्रथाओं की ओर मार्गदर्शन करना, जल प्रबंधन में सर्वोत्तम प्रथाओं और अभिनव समाधानों को बढ़ावा देना, राष्ट्रव्यापी अनुकरण को प्रेरित करना है।

नीति अयोग ने कहा कि बुधवार से शुरू होने वाले 15 दिवसीय जल उत्सव के बारे में अधिक जानकारी https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2070825 से हासिल की जा सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top