मन्दसौर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । 11 नवम्बर से 30 नवम्बर तक नगरपालिका परिषद के द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का 62वां भव्य मेला आयोजित किया जाना है। मेला की व्यवस्थाये चाक चौबंद हो तथा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले इसके लिये नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने मंगलवार को राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया एवं मेला समिति के सभापति व सदस्यों के साथ पशुपतिनाथ मेला स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के अवसर पर पूर्व नपा सभापति श्री मुकेश खमेसरा, नपा मेला सभापति श्रीमती भावना पमनानी, मेला समिति सदस्यगण श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, श्रीमती दिव्या अनूप माहेश्वरी, दीपक गाजवा, नपा सीएमओ सुधीरकुमार सिंह, मेला अधिकारी पी.एस. धारवे, नपा उपयंत्री एस.पी.सिंह, मेला लिपिक राजेन्द्र नीमा, नपा राजस्व अधिकारी मंगेशराव नवले सहित नपा के कई कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने निरीक्षण के दौरान मनिहारी बाजार, चन्द्रपुरा मेन रोड़, पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा यहां की व्यवस्थाओं के संबंध में सीएमओ व मेला अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। मेला अधिकारी पी.एस. धारवे ने नपाध्यक्ष व मेला समिति को अवगत कराया कि मेला स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर पेचवर्क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। काश्तकार होटल से पशुपतिनाथ की छोटी पुलिया, महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड से शुक्ला चौक होते हुए पशुपतिनाथ की बड़ी पुलिया तक, मेनपुरिया चौराहा से पशुपतिनाथ चौराहा तक रोड़ पर जहां भी पेचवर्क किया जाना था वह पूर्ण हो गया है।
मेला की व्यवस्थाओं को सराहा संगठन पदाधिकारियों ने-
निरीक्षण के दौरान किसी अन्य कार्य से मेला स्थल पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया व जिले के अन्य पदाधिकारियों ने नपा के द्वारा इस वर्ष मेले के लिये समय से पूर्व की जा रही व्यवस्थाओं को सराहा और कहा कि दीपावली के पूर्व आवश्यक कार्य पूर्ण होने से इस वर्ष मेला की व्यवस्थाएं बेहतर होगी और मेला अपने नाम के अनुरूप पूरे देश व प्रदेश में नाम गौरवान्वित करेगा।
बाहर से आये व्यापारियों से चर्चा की नपाध्यक्ष ने- निरीक्षण के दौरान अपने व्यापार व्यवसाय हेतु मेला स्थल पर मौजूद बाहर से आये व्यापारियों ने नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व मेला सभापति श्रीमती भावना पमनानी से चर्चा की ओर व्यापारियों के हित के लिये जो भी आवश्यक कार्य नपा के द्वारा किया जाना है उस संबंध में नपा के अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा भी की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नपाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों को मेले में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आवे इसके लिये नपा प्रयत्नशील है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया