RAJASTHAN

समृद्ध विरासत और परम्‍पराओं का प्रदेश है राजस्‍थान : देवनानी

सिडनी में आयोजित भारत रीजन के 67वें राष्‍ट्र मण्‍डल संसदीय संघ के सम्‍मेलन की डेलीगेट ब्रीफिंग में भाग लेते देवनानी।

जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी चार देशों की यात्रा के दौरान मंगलवार को सिडनी (ऑस्‍ट्रेलिया) पहुंचे। देवनानी का सिडनी पहुंचने पर अधिकारियों ने स्‍वागत किया। देवनानी ने सिडनी में आयोजित भारत रीजन के 67वें राष्‍ट्र मण्‍डल संसदीय संघ के सम्‍मेलन की डेलीगेट ब्रीफिंग में भाग लिया। देवनानी ने सम्‍मेलन में मौजूद उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखण्‍ड, कर्नाटक, तमिलनाडू सहित भारत के विभिन्‍न प्रदेशों के विधान सभा अध्‍यक्षाें और सांसदाें से मुलाकात की।

इस मौके पर देवनानी ने कहा कि राजस्‍थान प्रदेश की अपनी समृद्ध विरासत, परम्‍पराओं और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विशिष्‍ट पहचान है। जयपुर के महल, उदयपुर की झीलें और जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर के भव्‍य दुर्ग देशी तथा विदेशी सैलानियों के लिए पंसदीदा स्‍थान है। राज्‍य के प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थलों का भ्रमण करने के लिए प्रति दिन हजारों की संख्‍या में पर्यटक आते है। देवनानी इस अध्‍ययन यात्रा के दौरान विभिन्‍न देशों के विधायी निकायों का अवलोकन करने के साथ संसदीय प्रतिनिधिगण से लोकतांत्रिक मूल्‍यों के सुदृढीकरण से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

उल्‍लेखनीय है कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस सम्‍मेलन में विभिन्‍न राज्‍यों की विधानसभाओं के अध्‍यक्ष एक मंच पर एकत्रित होकर लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍थाओं के लिए विभिन्‍न विषयों पर संवाद करते है। इस बार का राष्‍ट्र मण्‍डल संसदीय संघ का सम्‍मेलन आस्‍ट्रेलिया में पांच से आठ नवम्‍बर तक हो रहा है। संसदीय संघ का यह 67वां सम्‍मेलन है। सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए अध्‍यक्ष देवनानी के साथ विधान सभा के विशिष्‍ट सचिव भारत भूषण शर्मा भी गये हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top