Madhya Pradesh

इंदौर में वाहनों की चेकिंग की मुहिम जारी, तीन स्कूली वाहन जब्त

इंदौर में वाहनों की चेकिंग

– 52 हजार रुपये से अधिक का लगाया गया जुर्माना

इन्दौर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा स्कूली तथा अन्य वाहनों पर चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही निरन्तर जारी है।

इसी क्रम में मंगलवार को परिवहन विभाग के अमले द्वारा की गई कार्रवाई में ग्राम केलोद हाला में अलग-अलग स्कूलों के 50 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 03 स्कूली वाहन ओमनी वेन, मैजिक बिना दस्तावेज के संचालित होते पाए गए, जिन्हें जब्त किया गया। अन्य स्कूली वाहनों जिसमें क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने एवं लापरवाही पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर वाहन संचालकों के विरूद्ध 52 हजार रुपये से अधिक जुर्माना लगाया गया। बच्चों एवं पालकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। कार्यवाही निरन्तर जारी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top