Jharkhand

पेड़ न्यूज़ एवं सोशल मीडिया पर भी प्रत्याशियों के विज्ञापन रखें निगाह

एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण करते प्रेक्षक

रामगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से मंगलवार को व्यय प्रेक्षक 23 रामगढ़ पीयूष शुक्ला ने सूचना भवन में बनाए गए एमसीएमसी कोषांग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान व्यय प्रेक्षक के द्वारा एमसीएमसी कोषांग में मॉनिटरिंग कर रहे हैं सदस्यों से जानकारी ली गई। इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर द्वारा एमसीएमसी कोषांग से संबंधित किए जा रहे कार्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विक्रम सोनी ने प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही गतिविधियों पर व्यय प्रेक्षक को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मॉनिटरिंग एवं प्रत्याशियों द्वारा हो रही गतिविधियों की निगरानी पर पेड़ न्यूज़, विज्ञापन आदि की जानकारी दी गई।

व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों का सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग करने हेतु जिले के विभिन्न पोर्टलों एवं प्रत्याशियों द्वारा जारी सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर (एक्स), यूट्यूब पर पर पेड न्यूज के मद्देनजर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top