HimachalPradesh

कांग्रेस ने 1970 में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटा पाए: सुरेश कश्यप

शिमला, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को लेकर उठाए गए सवालों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को मजाक बनाने की कोशिश की गई है लेकिन असलियत यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की भलाई के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएं शुरू की हैं जिनका असर अब देशभर में दिखाई दे रहा है।

कश्यप ने कहा, कांग्रेस के नेता खरगे जी यह भूल गए हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2014 को जनधन योजना की घोषणा की थी और आज देश में 54 करोड़ जनधन खाते हैं। तब कई आर्थिक विशेषज्ञ यह सवाल उठाते थे कि इस योजना के लिए पैसे कहां से आएंगे लेकिन आज इन खातों में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक जमा हो चुके हैं। कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वादों और घोषणाओं का मजाक कौन बना रहा है?

कश्यप ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। आज देशभर में लोगों की मानसिकता में बदलाव आया है और लोग सार्वजनिक स्थानों पर कचरा नहीं फैलाते। इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरू किया, जिससे नवजात शिशुओं के लिंग अनुपात में सुधार हुआ है। राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार आया है

और कुछ राज्यों में तो लड़कियों की संख्या लड़कों से भी बढ़ गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की बात की थी, जिसे लागू कर दिखाया गया है। कश्यप ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के हित में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है। मोदी सरकार में महिला मंत्रियों की संख्या सर्वाधिक है, और पहली बार भारतीय रक्षा बलों और पैरामिलिट्री फोर्सेस में महिलाओं को कमीशन रैंक प्राप्त हुआ है।

कश्यप ने कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी ने 1970 में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था, लेकिन गरीबी नहीं हटा पाए। कांग्रेस ने जो भी वादे किए, उन्हें पूरा करने में नाकाम रही। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने वादे किए और उन्हें पूरा कर दिखाया।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top