मुरादाबाद, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । दीपावली पर हुई आतिशबाजी से पीतलनगरी मुरादाबाद के प्रदूषित हुए पर्यावरण का स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से आर्य समाज, प्रकृति सेवा समिति और मुरादाबाद प्रेशर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को द्वारिकाधीश मंदिर कांशीराम नगर में औषधीय पदार्थों से युक्त सामग्री से वृहद यज्ञ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञानेंद्र गांधी ने बताया कि दीपावली की आतिशबाजी से प्रति वर्ष पूरे मुरादाबाद और आस पास के जनपदों की वायु प्रदुषित हो जाती है। यह मानव जीवन के लिए बहुत हानिकारक होती है।
गांधी ने आगे कहा कि वायु प्रदुषित हो जाने के कारण इससे सांस लेने में परेशानी होती है। यज्ञ एक ऐसी वैज्ञानिक क्रिया है जो प्रदूषित वायु को शुद्ध करती है। यज्ञ सामग्री अल्प मात्रा में होने पर भी हींग की तरह दूर तक वातावरण को सुगंधित कर देती है। विपिन कुमार गुप्ता, राम सिंह विष्ट ने भी पर्यावरण रक्षार्थ यज्ञ का महत्व बताया। आर्य पुरोहित वीरेंद्र आर्य ने विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ यज्ञ सम्पंन कराया। यज्ञ के यजमान नैपाल सिंह पाल व रविता पाल रहे। इस अवसर मुख्य अतिथि आकांक्षा इंटर कालेज के संस्थापक व पूर्व प्रधानाचार्य वरिष्ठ समाजसेवी ब्रजपाल सिंह यादव रहे। इस अवसर पर रमेश सिंह आर्य, अजब सिंह आर्य, लोकेश आर्य डाॅ. आलोक कुमार, प्रिंस कुमार, देवयानी, गुंजिता पाल, यवनपाल आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल