Madhya Pradesh

राजगढ़ः रोहिंग्या जाति के लोगों से त्रस्त होकर सर्व हिन्दू समाज ने सौंपा ज्ञापन 

सर्व हिन्दू समाज ने सौंपा ज्ञापन

राजगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । रोहिंग्या जाति के लोगों से त्रस्त होकर मंगलवार को सर्व हिन्दू समाज ने तलेन नायब तहसीलदार मनोज शर्मा को मुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधियों के नाम ज्ञापन सौंपा साथ ही चेतावती दी कि पांच दिवस के अंदर गैर कानूनी कृत्य करने वाले इन लोगों पर कार्रवाई नही की गई तो तलेन बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में सर्व हिन्दू समाज द्वारा उल्लेखित है कि रोहिंग्या जाति के लोग जो संभवतःबंगलादेशी है, इन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कस्बा तलेन के विभिन्न वार्डों में शासकीय भूमि पर बलपूर्वक कब्जा कर मकान बना लिए है, जिसकी उचित जांच की जाए।

रोहिंग्या जाति के लोगों के द्वारा निवासरत हिन्दू समाज के लोगों को षडयंत्रपूर्वक परेशान किया जाता है और लड़ाई-झगड़े पर उतारु रहते है। तलेन स्थित उगल नदी के समीप मंदिर है, जहां इन लोगों के द्वारा मांस के टुकड़े फैंककर धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है। वहीं हिन्दू समाज की महिलाएं नदी पर जाती है तो उनके साथ छेड़खानी की जाती है, कुछ दिन पहले छेड़छाड़ का विरोध करने पर इन लोगों के द्वारा अनतैराक महिला को नदी में फैंक दिया। इन लोगों के द्वारा आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, वहीं त्योहारों पर पत्थरबाजी कर माहौल खराब किया जा रहा है। इस कृत्य से हिन्दू समाज त्रस्त और आक्रोशित है, यदि पांच दिवस के अंदर इन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई नही की गई तो सर्व हिन्दू समाज द्वारा तलेन बाजार बंदकर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष, नगरपरिषद अध्यक्ष, पार्षदगण, वरिष्ठ नेतागण सहित बड़ी तादाद में हिन्दू संमाज के लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top