RAJASTHAN

चुनावी ड्यूटी पर आये आरएसी कंपनी कमांडर की मौत

चुनाव ड्यूटी में आये जवान की मौत

झुंझुनू, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी पर आए आरएसी कंपनी कमांडर की हादसे में मौत हो गई। सोमवार रात सुलताना में फ्लैग मार्च करने के बाद गेस्ट हाउस की छत पर टहलते हुए नीचे गिर गए। जानकारी के अनुसार आरएसी की पांचवीं बटालियन में जयपुर में पोस्टेड बृजमोहन शर्मा की उपचुनाव में ड्यूटी थी। शाम करीब सात बजे सुलताना में फ्लैग मार्च कर अपनी टुकड़ी के साथ गेस्ट हाउस लौटे थे। इसके बाद शर्मा छत पर टहल रहे थे। टहलते समय वे छत की दीवार पर बैठे, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से वे नीचे गिर गए।

हादसे के बाद वहां मौजूद साथियों ने तुरंत उन्हें संभाला और पास के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, गर्दन की हड्डी क्रैक हो जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी फूलचंद मीणा मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया।

मंगलवार सुबह उप जिला अस्पताल चिड़ावा की मॉर्च्युरी में बृजमोहन शर्मा के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। जिसके बाद शव उनके चाचा बजरंगलाल शर्मा को सौंप दिया गया। अस्पताल परिसर में आरएसी की 5वीं बटालियन के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डीएसपी आलोक कुमार, सीआई विनोद सामरिया, एसआई हरिओम, विक्रम सिंह और बटालियन के अन्य साथी भी उपस्थित रहे और पुष्पमाला अर्पित कर अंतिम विदाई दी। इसके बाद पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए जयपुर रवाना किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश

Most Popular

To Top