आयोग महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्धःरेनु भाटिया
नारनाैल, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया ने कहा कि आयोग महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। वर्ष 2022 में आयोग के गठन के बाद लगभग 11 हजार शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से लगभग 9700 शिकायतों का अब तक निपटारा किया जा चुका है।
रेनु भाटिया मंगलवार को यहां लघु सचिवालय में जिले से संबंधित प्राप्त हुई शिकायतों की सुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने मंगलवार को जिला महेंद्रगढ़ से संबंधित सात तथा रेवाड़ी जिला से संबंधित चार शिकायतों की सुनवाई की।
उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूल कॉलेज व विश्वविद्यालय में भी छात्राओं की लगातार काउंसलिंग की जा रही है। आज के दौर में शिक्षा का स्तर तो लगातार बढ़ रहा है परंतु समाज में संस्कारों में कमी आई है जिसके कारण कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं। इसमें प्रत्येक मां-बाप की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं। आयोग का लगातार प्रयास है कि एक.एक मामले की गंभीरता के साथ जांच करके न्याय दिलाया जाए। आयोग महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि अधिकतम मामले लिव इन रिलेशनशिप, विवाहाेतर संबंध, साइबर क्राइम के होते हैं। महिला आयोग के पास घरेलू हिंसा के मामले आते हैं उनमें घरेलू हिंसा का नाम होता है लेकिन आंतरिक समस्या आपस में न बनने की है। इसका कारण आज के दौर में सहनशीलता का कम होना है। इस मौके पर डीएसपी हरदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा व वन स्टॉप सेंटर की एडमिनिस्ट्रेटर वंदना यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला