Haryana

जींद बना हरियाणा राज्य वाटरपोलो चैंपियन, सीनियर व जूनियर वर्ग में  पहला स्थान

हरियाणा राज्य वाटरपोलो टीम को सम्मानित करते हुए एचएसए के महासचिव अनिल खत्री और जीडी गोयनका स्कूल की निदेशक शैलजा जून।

यमुनानगर की वूमन्स टीम ने जीता महिला वर्ग का खिताब, सिरसा की जूनियर गर्ल्स भी बनी चैम्पियन

झज्जर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के एचएल सिटी में हुई स्पर्धा में हरियाणा राज्य वाटरपोलो चैम्पियशिप का खिताब जींद जिला को हासिल हुआ। अपना पहला मैच हारने के बाद जींद की टीम ने शानदार वापसी की। सीनियर मैन्स कैटगरी में जींद ने पहला स्थान हासिल किया।सिरसा ने दूसरा और यमुनानगर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं वूमन्स कैटगरी में यमुनानगर ने पहला और जींद ने दूसरा स्थान हासिल किया है। हिसार की टीम तीसरे स्थान पर रही है। जूनियर ब्वाॅयज वर्ग में जींद ने पहला और सिरसा ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं पलवल की टीम तीसरे स्थान पर रही है। जूनियर गल्र्स कैटगरी में सिरसा ने पहला और जींद ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं यमुनानगर की टीम तीसरे स्थान पर रही है। दो दिनों तक चलने वाली हरियाणा राज्य वाटरपोलो चैम्पियनशिप का आगाज और समापन चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी के स्वीमिंग पूल पर हुआ। जहां विजेताओं को जी डी गोयनका स्कूल की निदेशिका शैलजा जून और भारतीय तैराकी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने पुरूस्कृत किया। वहीं महिला वर्ग की टीमों को अन्र्तराष्ट्रीय पहलवान महेन्द्र खत्री ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा के बेटे और बेटियां हर खेल में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में तैराकी प्रतिभा का विकास देश में सबसे ज्यादा हुआ है। हरियाणा में आॅल वैदर पूल बनने से सालभर तैराकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा सांसद धर्मबीर सिंह के हरियाणा तैराकी संघ के अध्यक्ष बनने के बाद से हरियाणा में तैराकी और वाटरपोलो का स्तर काफी बेहतर हो गया है। वाटरपोलो की मैन्स और वूमन्स टीमों ने अपने जोन में बेहतर प्रदर्शन कर नेशनल में हिस्सेदारी भी की है।अनिल खत्री ने बताया कि स्वीमिंग और उससे जुड़े खेलों में हरियाणा जल्द ही देश के दूसरे राज्यों में सबसे आगे होगा। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, एचएल सिटी से अमित जून, सीनियर कोच गूगन सिंह,बी आर सिंह एक्स नेवी, सुनील कादयान, विजयपाल, विनोद अनिल शर्मा, धनराज, नवनीत खत्री, नरेन्द्र , पदमपाल, प्रकाश कोच के साथ स्वीमिंग सहयोगी दिनेश छिल्लर और बद्री भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top