मुरादाबाद, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डा. राजकमल गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कनाडा में एक मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी दिल दहला देने वाली है।
उन्होंने कहा कि भारत की केंद्र सरकार को कनाडा पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि वहां का प्रशासन दोषियों को पकड़े और सख्त कार्रवाई करे। साथ ही कनाडा सरकार से मांग की कि वह कनाडा में न्याय सुनिश्चित करे और वहां कानून का शासन कायम रखते हुए भारतीयों व हिंदुओं की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए।
डा. राजकमल गुप्ता ने आगे कहा कि कनाडा के ब्रैम्पटन में मंदिर में हमला हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है। खालिस्तानियों की हिंसा और हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में इस घटना की जांच और इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई बहुत जरूरी है।
डा. गुप्ता ने आगे कहा कि हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर सकते। खालिस्तान समर्थकों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वहां के हिंदुओं को भी आत्मरक्षा का अधिकार प्राप्त है और आवश्यकता पड़ने पर वह इसका प्रयोग करेंगे। हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा की सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल