Uttrakhand

तहसील दिवस पर छाया नाली-पानी और भूमि विवाद का मुद्दा, शेखपुरी की सरोज ने इलाज के लिए मांगी आर्थिक सहायता 

समस्याएं सुनते डीएम

हरिद्वार, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में लक्सर तहसील सभागर में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इसमें कुल 93 शिकायतें आईं। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकतर शिकायतें मुख्यतः चकबंदी, अतिक्रमण, नाला निर्माण, नलकूप मरम्मत, कब्जा व नालियों की सफाई आदि से संबंधित थीं।

तहसील दिवस में ग्राम प्रधान कर्मपाल सिंह ने ग्राम चंदपुरी बांगर के मोजा चखेरी बानूवाला में भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को टीम गठित कर भूमि को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए। एडवोकेट अशोक कुमार ने टूटी पेयजल लाइन की मरम्मत कराने के साथ क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारी को टूटी पाइप लाइन आज ही ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही ईओ को वार्डों में रोज फॉगिंग करने के निर्देश दिए। सुशील ने कहा कि चकबंदी की रिपोर्ट नहीं लग रही है। चकबंदी अधिकारी की रेगुलर पोस्टिंग हो। इस पर जिलाधिकारी ने सप्ताह में एक बार बैठने के निर्देश दिए। शेखपुरी की सरोज ने बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता, हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी में आरसीसी नाले की निकासी, रसूलपुर ककरजाता निवासी वेदपाल सिंह ने अम्बेडकर पार्क व हरिजन कॉलोनी से अवैध कब्जा हटवाने के लिए शिकायती पत्र आया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियाें से कहा कि जो भी शिकायतकर्ता यहां पहुंचते हैं, उनकी शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से होना चाहिए। इस दाैरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, एडीएम पीएल शाह, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी आरके सिंह आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top