Madhya Pradesh

भोपाल : सड़क हादसे में दो मेडिकल स्टूडेंट की मौत, मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक के बेकाबू होने पर हुआ हादसा

मृतक समर्थ पाटीदार और रोमिल शाक्य

भोपाल, 5 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में दो मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों के शवों को हमीदिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनाें को सौंपा गया है।

​​गांधी नगर थाने से एएसआई प्रवीण सिंह बैस ने बताया कि छात्र समर्थ पाटीदार (24) पुत्र राकेश पाटीदार, बड़वानी का रहने वाला है। समर्थ के पिता किसान हैं। वहीं रोमिल शाक्य (24) के पिता बीपी शाक्य नर्मदा प्रोजेक्ट में सब इंजीनियर हैं। दोनों छात्र महावीर मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र थे। मंगलवार अलसुबह वे किसी ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। दोनों एयरपोर्ट रोड से एयरोसिटी जाने वाली मुख्य सड़क पर आए। यहां से करीब डेढ़ किमी दूर एक मोड पर करीब 3:15 बजे हादसे के शिकार हो गए। दोनों छात्र मोटरसाइकिल पर तेज रफ्तार से जा रहे थे। मोड पर गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाने की वजह से मोटरसाइकिल पर कंट्रोल खो बैठे। हादसा इतना गंभीर था कि मोटर साइकिल सड़क किनारे लगे कनेर के पेड़ से टकराने के बाद फुटपाथ के दूसरी तरफ चली गई। गाड़ी रोमिल चला रहा था। वह फुटपाथ की दूसरी तरफ पड़ा मिला। हादसे में गाड़ी का हैंडल टू गया था। फुटपाथ पर टकराने के बाद गाड़ी करीब 10 फिट दूर जाकर गिरी। वहां से गुजरने वाले किसी युवक ने हादसे की सूचना डायल-100 को दी। लेकिन तब तक दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top