पलवल, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । ट्रेन दुर्घटना में भाई की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार के लाेग गांव तो चोरों ने पीछे से घर को खंगालकर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी को चोरी कर लिया। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के गौमत गांव हाल मोहन नगर पलवल निवासी नरेश ने दी शिकायत में कहा कि उसके बड़े भाई नंद किशोर की 24 अक्टूबर की रात को ड्यूटी से घर आते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। भाई की मौत के बाद वह और उसकी भाभी सीमा नंद किशोर के शव काे अंतिम संस्कार के लिए जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के गौमत गांव लेकर गए थे। इसी दौरान एक नवंबर की रात को चोरों ने भाभी सीमा के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। उन्हें जब इसका पता चला तो वे पलवल आए और घर आकर देखा तो घर से चोर सोने व चांदी के जेवर तथा दस हजार 830 रुपए नगद को चोरी करके ले गए। उसके भाई ने आभूषण व पैसे अपनी लड़की की शादी के लिए रखे हुए थे।
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि नरेश की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही चोरों का सुराग लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग