Bihar

छठ घाट सफाई के दौरान पोखर में डूबने से दस साल के बालक की मौत

अररिया फोटो:घटनास्थल पर थानाध्यक्ष और ग्रामीण

अररिया, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम स्थित रानी पोखर में छठ घाट की सफाई और निर्माण के लिए अपनी नानी के साथ पहुंचे दस साल के बालक की मौत डूबने से हो गई।

बालक अपने ननिहाल में रहता था और अपनी नानी के साथ मंगलवार को रानी पोखर घाट निर्माण और सफाई के लिए गया था।बालक अपने ननिहाल में नाना धर्मचंद मंडल के घर रहता था।जबकि उनके पिता फूलचंद मंडल अम्बाला में मां और परिवार के अन्य सदस्य के साथ रहते हैं।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।सिमराहा थाना पुलिस को जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रेम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों और मछुवारे की मदद से महाजाल के माध्यम से एडीबी बालक का शव बाहर निकाला गया।

मौके पर पहुंचे सिमराहा थानाध्यक्ष सहित भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद दिलीप पटेल ने एसडीआरएफ सहित गोताखोर के लिए अधिकारियों को फोन किया।लेकिन न तो एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर ही मौके पर पहुंची।जिसके कारण ग्रामीणों आक्रोश रहा।चार घंटे के काफी मशक्कत के बाद शव को स्थानीय मछुवारे खोज पाने में सफल रहे।

आपदा के समय एसडीआरएफ समेत अधिकारियों की निष्क्रियता को लेकर सवाल खड़े करते हुए आपदा के समय घटनास्थल पर तुरंत एसडीआरएफ के पहुंचने के लिए जिला प्रशासन को पहल करनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top