Bihar

व्यापक जन सहभागिताक से होगी जल जीवन हरियाली संरक्षित :डीएम 

मधुबनी, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) जल-जीवन-हरियाली दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ।

अवसर पर डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि व्यापक जन सहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा।डीएम ने निजी मकानों में छत पर वर्षा जल संचयन प्रणाली लगाने एवं जल संरक्षण को लेकर जिले वासियों से किया अपील।जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाया गया सेल्फी सेन्टर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। डीएम,डीडीसी एसडीओ सहित सभी अधिकारियों एवं आमजन ने सेल्फी लेकर जल-जीवन-हरियाली,तभी होगी जीवन मे खुशहाली का संदेश सार्वजनिक किया।

उपस्थित पदाधिकारियों को प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने, अपने आसपास के तालाब नदी पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करने, आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करने, बिजली का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करने की शपथ दिलाई गई।एडीएम आपदा संतोष कुमार ने कहा कि जल संचयन को हमे अपनी आदत बनानी होगी। जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत जागरूकता का प्रसार विषय पर परिचर्चा का आयोजन में गणमान्य लब्धप्रतिष्ठ लोग भाग लिया।

अवसर पर पटना में आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण दिखा। अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनसहयोग से ही इस अभियान को सफल बना सकते है। कहा कि मधुबनी का शहर भूगर्भ जल स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। कहा कि हमे वर्षा जल को व्यर्थ बहने नही देना है,बल्कि इसका संचयन करना होगा। जिलाधिकारी ने निजी मकानों में छत वर्षा जल संचयन प्रणाली लगाने एवं जल संरक्षण को लेकर जिले वासियों से अपील भी किया। जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर उपस्थित सभी अधिकारियों को ग्ययारह सूत्री शपथ दिलवाई गई। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने जिलाधिकारी सहित सभी आगत अतिथितियों का स्वागत करते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जल जीवन हरियाली मिशन की सफलता को लेकर प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को अलग – अलग विभागों के तत्वावधान में जल जीवन जागरूकता अभियान के विषयक परिचर्चा का आयोजन किया जाता है। अवसर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को प्राप्त हुआ है। अपर समाहर्ता संतोष कुमार ने कहा कि जल संचयन को हमे अपनी आदत बनानी होगी।कार्यक्रम के बीच उपस्थित पदाधिकारियों को ग्यारह सूत्री संकल्प दोहराई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / लम्बोदर झा

Most Popular

To Top