श्रीनगर, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादियों को पनाह देने वालों के घरों को जमीन पर गिरा दिया जाएगा और निर्दाेष लोगों की जान लेने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
उत्तरी कश्मीर के बारामूला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि अगर कोई आतंकवादियों को पनाह देगा तो उसका घर जमींदोज कर दिया जाएगा और कहा कि सरकार की ओर से इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निर्दाेष लोगों की जान लेने वालों को बिना सजा के नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
बिना किसी का नाम लिए उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग ऐसे बयान देते हैं जो न्याय के खिलाफ जाते हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि कुछ लोग बयान देते हैं कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अन्याय किया जा रहा है। मेरा मानना है कि यह न्याय की मांग है, ऐसा हो रहा है और भविष्य में भी ऐसा होता रहेगा।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह