RAJASTHAN

जेकेके में लोकरंग के रंग प्रदर्शनी का आगाज 

जेकेके में लोकरंग के रंग प्रदर्शनी का आगाज

जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित लोकरंग के रंग प्रदर्शनी का मंगलवार को आगाज हुआ। 8 नवंबर तक सुकृति गैलरी में सुबह 11 से शाम 7 बजे तक प्रदर्शनी जारी रहेगी। केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने मंगलवार को प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान केंद्र के सहायक निदेशक अब्दुल लतीफ उस्ता, फेस्टिवल कॉर्डिनेटर श्री छवि जोशी, सलाहकार कार्यक्रम प्रबंधक चंद्रदीप सिंह हाड़ा भी मौजूद रहे।

प्रदर्शनी में 63 फोटो प्रिंट और 24 स्केच शामिल हैं। इन कलाकृतियों को लोकरंग में आने वाले दर्शकों ने संजोया है। केन्द्र की ओर से नवाचार के रूप में लोकरंग में आने वाले दर्शकों से तस्वीरें और स्केच आमंत्रित किए थे। दर्शकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया गया। लोकरंग की रंग बिरंगी छटा बिखेर रही इन कलाकृतियों में विभिन्न लोक कलाओं जैसे सिद्धी गोमा, कालबेलिया, गरासिया स्वांग, गोटीपुआ, डांडिया रास आदि की झलक व महोत्सव के विभिन्न पहलू देखने को मिलेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top