Haryana

गुरुग्राम: सोहना, फर्रुखनगर व पटौदी मंडी में बाजरे की आवक जारी

-फसल उठान में नहीं की जा रही है देरी-एडीसी

गुरुग्राम, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला में बाजरा की खरीद के लिए किसानों का मंडियों में आना जारी है। अभी तक जिला में 32 हजार 630.1 मीट्रिक टन बाजरा हरियाणा वेयरहाउस कार्पोरेशन द्वारा खरीदा जा चुका है और 15 हजार 194 किसान फसल बेचने के लिए मंडियों में आ चुके हैं। गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोहना मंडी में 6808.5 मीट्रिक टन, फर्रुखनगर मंडी में 5870.5 मीट्रिक टन तथा पटौदी मंडी में 19 हजार 951.1 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर मंडी में 1875, सोहना मंडी में 2517 तथा पटौदी मंडी में 10 हजार 802 किसान बाजरा बेचने के लिए आ चुके हैं।

मंडियों से फसल का निरंतर उठान जारी है। 28 हजार 918.35 मीट्रिक टन बाजरा लिफ्ट किया जा चुका है। अभी 3711.75 मीट्रिक टन बाजरा मंडियों में रखा हुआ है। एडीसी ने कहा कि किसान आराम से अपनी फसल को सूखाकर तथा साफ करके मंडी में लेकर आएं। खरीद एजेंसी हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन द्वार तय मानकों के आधार पर ही बाजरा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों में खरीद व उठान का कार्य संतोषजनक है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि फसल बेचने में किसान को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top