हरिद्वार, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । राहगीरों को अपना शिकार बनाने वाले गिरोह के तीन लुटेराें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चार दाे पहिया वाहन भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों में से एक के विरुद्ध चार मुकदमें दर्ज हैं।
दरअसल, मंगलौर कोतवाली के देहात क्षेत्र में चेकिंग व गश्त के बाद भी लूट की घटनाएं हो रही थीं। वाहन लूट संबंधित मामलों में मिली शिकायत के आधार पर कोतवाली मंगलौर पर तीन मुकदमें दर्ज किए गए थे। कोतवाली लक्सर पर भी एक वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ मंगलौर विवेक कुमार को मामलों का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने आसपास के गांवों में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी शुरु की तो कुछ व्यक्ति संदिग्ध नजर आए। संदेह के आधार पर पूछताछ की गई तो मंगलौर क्षेत्र में घटित तीन एवं लक्सर में घटित एक वारदात का खुलासा हुआ। संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट की चार बाइकें बरामद की है।
आरोपिताें में एक विधि विवादित किशोर भी सम्मिलित है। उसने बताया कि आरोपित दिन में गुड़ मंडी मंगलौर पर काम करते थे। रात के वक्त इन वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपितों में संदीप कुमार पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम गदरजुड्डा मंगलौर जिला हरिद्वार, रोहित निवासी ग्राम कुरडी मंगलौर जिला हरिद्वार व एक विधि विवादित किशोर है। आरोपित रोहित के विरुद्ध मंगलौर कोतवाली में चार मुकदमें दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला