रायपुर 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में आज मंगलवार दोपहर आग लग गई। अस्पताल में जब आग लगी उस समय एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था, तभी अचानक आग भड़क गई। फिलहाल अस्पताल का स्टाफ आग बुझाने में जुटा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर और सुरक्षा इंतजाम न होने की वजह से मरीज को निकालने में देरी हुई। मरीज काफी देर तक ऑपरेशन थियेटर में ही पड़ा रहा। कर्मचारियाें ने ऑपरेशन थियेटर का शीशा तोड़कर मरीज को निकाला गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी आग की सूचना दी गई जहां माैके पर पहुंच आग बुझाने में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल