नैनीताल, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने मंगलवार को जिले के पवित्र कैंची धाम पहुंचकर बाबा नींब करौरी महाराज की प्रतिमा के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया और बाबा की शिला पर फूल-माला चढ़ाईं।
इस मौके पर क्रिकेटर सुरेश रैना ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मंदिर के क्रियाकलापों और दिनचर्या की जानकारी ली। रैना ने कहा कि बाबा के दर्शन से मन को शांति मिली और यहां आकर बहुत अच्छा महसूस हुआ। बाबा की महिमा से ही हर दिन हजारों भक्त यहां आकर लाभान्वित होते हैं। इस दौरान धाम के प्रबंधक प्रदीप साह और कैंची के ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने रैना का स्वागत किया।
कैंची धाम पहुंचने वाले दिग्गजाें की संख्या बढ़ी
बाबा नींब करौरी महाराज का पवित्र धाम कैंची धाम देश-विदेश के भक्तों के साथ ही देश के वीआईपी-वीवीआईपी के लिए आस्था के साथ का प्रमुख केंद्र बन गया है। बीते वर्ष क्रिकेटर विराट कोहली व उनकी धर्मपत्नी अनुष्का शर्मा के आने के बाद यहां इस वर्ष कई प्रमुख नेता, अभिनेता और क्रिकेट जगत के सितारे बाबा के दर्शन कर चुके हैं। इनमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, अभिनेता-राजनेता रवि किशन, उत्तर प्रदेश के मंत्री दारा सिंह, अभिनेता चंकी पांडे, राजपाल यादव, अभिनेत्री भारती सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, आरपी सिंह, रिंकू सिंह, सुरेश शर्मा व पृथ्वी शॉ के बाद अब सुरेश रैना का नाम भी जुड़ गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी