सिलीगुड़ी, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । दीपावली पर्व के समाप्त होने के बाद अब स्थानीय प्रशासन महापर्व छठ के तैयारी में लग गया है। मंगलवार को संवेदनशील छठ घाट का प्रशासन ने बारीकी से निरीक्षण किया। इसी क्रम में राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत छठ घाट के निरीक्षण पर स्थानीय प्रशासन पहुंचे। प्रशासन ने कृष्णनगर कॉलोनी के साहू नदी के छठ घाट का साफ सफाई, अर्घ्य देने की जगह, छठ व्रतियों के आने जाने के रास्ते सहित अन्य मूल बातों की जानकारी ली गई।
निरीक्षण के क्रम में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सोमनाथ दास, आमबाड़ी चौकी के प्रभारी हिरुकांति सरकार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने आयोजकर्ताओं से बातचीत कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। एसीपी सोमनाथ दास ने कहा कि महापर्व पर क्षेत्र में विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होगा। छठ व्रतियों को किसी प्रकार का परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
वहीं, पूजा कमेटी के सदस्य चंदन विश्वास ने कहा कि आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने कृष्णनगर कॉलोनी के छठ घाट का जायजा लिया। प्रशासन ने पूजा से संबंधित जानकारी के साथ-साथ सरकारी निर्देशों की नियमों की जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार