जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केन्द्र की ओर से लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित 27वां लोकरंग महोत्सव सुनहरी यादें देकर विदा हो गया है लेकिन उसकी रंगत अभी भी बरकरार है। लोकरंग की रंग बिरंगी छटा को कई कला प्रेमियों ने तस्वीरों और स्केच के रूप में संजोया है। केन्द्र की ओर से लोकरंग में खींची गयी इन तस्वीरों और तैयार स्केच की एंट्री मांगी गई थी। केंद्र की सुकृति आर्ट गैलरी में 5 से 8 नवंबर तक ‘लोकरंग के रंग’ प्रदर्शनी में ये कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक जारी रहने वाली प्रदर्शनी में लोकरंग के विभिन्न पहलुओं की झलक देखने को मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran)