–स्कूल के मैनेजर पर एफआईआर दर्ज
हमीरपुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर जिले में जीआरवी इण्टरकालेज में 99 लाख रुपये का घोटाला सामने आने के बाद विद्यालय में हड़कम्प मचा हुआ है। इस मामले को लेकर कालेज के तत्कालीन मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अब पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में संचालित जीआरवी इण्टरकालेज में आरआर गुप्ता पिछले चौदह सालों से मैनेजर के पद पर तैनात रहे। जिन्होंने मैनेजमेंट के खाते से 99 लाख से अधिक रुपये की धनराशि का गबन कर विद्यालय को बड़ा झटका दिया है। इस विद्यालय में आए दिन विवाद के कारण प्रबंध समिति सुर्खियों में रही है। यहां हजारों की संख्या में विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कस्बे के लुधियातपुरा मुहाल निवासी आरआर गुप्ता तीन माह तक इस कालेज के प्रबंधक की कुर्सी पर काबिज थे जिन्होंने विद्यालय के प्रिसिंपल धुन्नूलाल लिपिक आशाराम, सभापति प्रेम प्रताप सिंह, सुरजन सिंह, राजा कुशवाहा व शिवेन्द्र सक्सेना समेत छह कर्मियों पर गम्भीर आरोप लगाए थे। उन्होंने राठ कोतवाली में भी इन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। तीन महीने बाद अब विद्यालय की प्रबंध समिति के मौजूदा प्रबंधक कर्नल प्रेम प्रताप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व मैनेजर आरआर गुप्ता के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की एफआईआर अदालत के आदेश पर दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है।
–तीन माह पूर्व स्कूल के रिकार्ड रूम के तोड़े गए थे ताले
जीआरवी इण्टरकालेज में तीन माह पहले अभिलेखागार के ताले तोड़कर चौदह सालों के रेकार्ड गायब करने का सनसनीखेज आरोप पूर्व प्रबंधक आरआर गुप्ता ने लगाए थे। इनकी तहरीर पर राठ कोतवाली में कर्नल प्रेम प्रताप सिंह व प्रिसिंपल समेत छह कर्मचारियों पर मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था। आरोप लगाया गया था कि अभिलेखागार के ताले तोड़कर 2009 से 2024 तक के सभी रेकार्ड, चेकबुक, कैशबुक, बिल बाउचर चोरी की गई है वहीं विद्यालय की खेती से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अभिलेख गायब कर दिए गए है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी।
–गुटबाजी के बीच अब तत्कालीन मैनेजर पर मुकदमा दर्ज
जीआरवी इण्टरकालेज राठ के मौजूदा प्रबंधक कर्नल प्रेम प्रताप सिंह ने चौदह सालों तक विद्यालय में मैनेजर रहे आरआर गुप्ता के खिलाफ 99.15 लाख से अधिक रुपये की धनराशि के गबन का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत के आदेश के बाद की है। प्रबंधक ने बताया कि 27 दिसम्बर 2023 से 8 फरवरी 2024 तक प्रबंध समिति भंग थी। आरआर गुप्ता विद्यालय के इस अवधि में प्रबंधक भी नहीं थे फिर भी 17.50 लाख रुपये मैनेजमेंट फंड से निकालकर हड़प ली है। बताया कि 2009 से 2023 तक 99.15 लाख से अधिक रुपये की धनराशि का गबन किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा