-बागियों ने हर दल की बढ़ाई मुसीबत
मुंबई, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में सोमवार को 983 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इससे अब महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 8272 उम्मीदवार मैदान में हैं। महाराष्ट्र के प्रमुख हर राजनीतिक दलों को अपने ही बागियों का सामना करना पड़ रहा है। सूबे में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होने वाली है।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 15 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई थी। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर थी। उस दिन तक विधानसभा की 288 सीटों के लिए कुल 10,900 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा था। इन नामांकनों की जांच के दौरान कुल 1654 नामांकन विभिन्न गलतियों की वजह से रद्द कर दिए गए थे। बचे हुए उम्मीदवारों के नामांकनों में आज 983 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इस तरह बचे हुए उम्मीदवारों के तकदीर का फैसला 20 नवंबर को ईवीएम में बंद हो जाएगा।
आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी। बोरीवली से पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने भाजपा से नाराज होकर नामांकन भरा था लेकिन आज गोपाल शेट्टी ने अपना नामांकन वापल ले लिया है। इसी तरह भायखला से कांग्रेस के पूर्व विधायक मधुकर चव्हाण ने नामांकन भरा था, उन्होंने भी नाम वापस ले लिया है। प्रमुख पार्टियों में बगावत का आलम यह है कि एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल शिवसेना शिंदे समूह और राकांपा अजीत पवार के अधिकृत उम्मीदवारों को खुद उनके ही पार्टी के बागी उम्मीदवारों का सामना करना पड़ेगा। इसी तरह की स्थिति सभी प्रमुख दलों की है और सभी दल बागियों से परेशान हैं।
————
(Udaipur Kiran) यादव