Jammu & Kashmir

जीजीएम साइंस कॉलेज ने इंटर कॉलेज खो-खो टूर्नामेंट में बिखेरा जलवा

जीजीएम साइंस कॉलेज ने इंटर कॉलेज खो-खो टूर्नामेंट में बिखेरा जलवा

जम्मू, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । जीजीएम साइंस कॉलेज ने क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू द्वारा आयोजित 2024-2025 इंटर कॉलेज खो-खो टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में चैंपियनशिप और महिला वर्ग में उपविजेता का खिताब जीता। जीसीडब्ल्यू गांधी नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएलयूजे के शारीरिक शिक्षा एवं खेल निदेशक डॉ. विनोद बख्शी और जीसीडब्ल्यू गांधी नगर की शारीरिक निदेशक मिस काजल प्रेमी के मार्गदर्शन में पूरे क्षेत्र की टीमों के बीच जोशीली प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

जीजीएम साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. (प्रो.) रोमेश कुमार गुप्ता ने दोनों टीमों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सफलता खेल और समग्र विकास में उत्कृष्टता के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। डॉ. गुप्ता ने डॉ. विनोद बख्शी और डॉ. सुनील दत्त, संयोजक खेल के प्रयासों की भी सराहना की जिनके सहयोग से छात्रों को जीत हासिल करने में मदद मिली।

पुरुषों के एक रोमांचक फाइनल में जीजीएम साइंस कॉलेज ने सरकारी एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 4 अंकों की बढ़त के साथ हराया। मानव सिंह और राहुल सिंह के असाधारण प्रदर्शन ने जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं महिला टीम ने जीसीडब्ल्यू गांधी नगर के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में सराहनीय दृढ़ संकल्प दिखाया। नियमित समय में बराबरी के बाद जीसीडब्ल्यू गांधी नगर ने अतिरिक्त समय में सिर्फ 1 अंक से जीत हासिल की। ​​जीजीएम साइंस कॉलेज की खिलाड़ी गौरी और मनीषा ने शानदार खेल भावना और लचीलापन दिखाया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top