दुमका, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार की जमुई थाना पुलिस ने खाते में एक लाख रुपये मंगवाने वाले साइबर ठग को सोमवार को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए साथ ले गई। आरोपित जाहिद अंसारी की गिरफ्तारी शिकारीपाड़ा थाना पुलिस के सहयोग से उसके घर शिकारीपाड़ा के सोनाढाब गांव से हुई।
जानकारी के अनुसार, इसी साल 21 मई को जमुई की रहने वाली एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने 2.91 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि शिकारीपाड़ा के जाहिद अंसारी के खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफार्मर हुआ है। पूछताछ में ठगी गिरोह के पांच सदस्यों के नाम आरोपित ने उगले। पुलिस गिरोह में अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका जता रही है।
जमुई थाना की पुलिस जाहिद का गिरफ्तारी वांरट लेकर शिकारीपाड़ा थाना पहुंची। उसने स्थानीय पुलिस के साथ गांव में दबिश देकर जाहिद को धर दबोचा। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह ने बताया कि जमुई की एक महिला के खाते से पैसों की निकासी हुई थी। ठगी में जाहिद अंसारी भी शामिल था। उसके खाते में ठगी का पैसा आया था। इसी आधार पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर न्यायालय ले गई और न्यायालय के आदेश पर अपने साथ ले गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार