मंदसौर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, जिला पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड 15 दिसंबर तक बनाएं। 15 दिसंबर तक प्रत्येक पंचायत में प्रतिदिन कैंप आयोजित करें। साथ ही सभी की ई केवाईसी भी अनिवार्य रूप से करें।
जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता रहे। इसके साथ ही खाद की उपलब्धता के संबंध में जानकारियां समय पर देते रहे। रैक लगने के पश्चात समय पर खाद का उठाव करें। मांग के अनुसार सप्लाई हो। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। नवंबर-दिसंबर माह के दौरान कितने खाद की आवश्यकता होती है, उसके अनुसार तैयार रखे। उपार्जन केंद्रों पर सोयाबीन खरीदी का काम सतत् रूप से चलता रहे। केंद्र पर सोयाबीन खरीदी को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सीएम हेल्पलाइन शिकायत अंतर्गत राजस्व विभाग कैंप लगाकर शिकायतों का समाधान करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया