West Bengal

मैंने दुष्कर्म हत्या नहीं की, सरकार ने साजिश के तहत मुझे फंसाया है, चार्ज गठन के बाद बोला संजय

आर.जी. कर अस्पताल के आरोपित सिविक वॉलंटियर संजय रॉय

कोलकाता, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर अस्पताल में हुई घटना के आरोपित सिविक वॉलंटियर संजय रॉय ने सोमवार को सियालदह अदालत में चार्ज गठन के बाद खुद को निर्दोष बताते हुए सरकार पर उसे फंसाने का आरोप लगाया। उसने प्रिजन वैन में चढ़ते हुए जोर से कहा कि मैं निर्दोष हूं, मैंने कुछ नहीं किया सरकार के द्वारा, मुझे फंसाया गया है।

अदालत में पेशी के दौरान, आरोपित ने अपने बयान में दावा किया कि उसने न तो हत्या की है और न ही बलात्कार। उसने कहा कि मैं अब तक शांत था, लेकिन मैं बलात्कार और हत्या में शामिल नहीं हूं। मुझे सरकार द्वारा फंसाया जा रहा है। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसे धमकाया जा रहा है और उसके विभाग ने उसे चुप रहने के लिए दबाव डाला है।

सोमवार को, आरोपित को सियालदह अदालत में भारी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। अदालत में दोपहर दो बजे आरोपित के खिलाफ कई धाराओं के तहत चार्ज गठित किया गया। इस घटना के 87 दिन बाद और सीबीआई की चार्जशीट दाखिल होने के 28 दिन बाद यह चार्ज गठित हुआ है। अब मामले की सुनवाई 11 नवंबर से रोज़ाना होने की संभावना है, जिसमें आरोपित अपनी बेगुनाही का दावा पेश करेगा।

इस मामले ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पश्चिम बंगाल का यह प्रमुख अस्पताल अपनी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं अस्पताल की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top