Maharashtra

शिवसेना नेता जगदीश धोड़ी ने नामांकन वापस लिया

मुंबई, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । पालघर जिले में भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए गंठबंधन के अधिकृत उम्मीदवार के समक्ष नामांकन करने वाले शिंदे गुट के नेता जगदीश धोड़ी ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है। इससे एनडीए गठबंधन के अधिकृत उम्मीदवार का रास्ता आसान हो गया है।

जानकारी के अनुसार बोईसर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन की ओर से शिवसेना शिंदे गुट की ओर से प्रकाश निकम को उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन भाजपा की ओर से अमित घोड़ा और शिवसेना शिंदे गुट की ओर से जगदीश धोड़ी ने निर्दलीय तौर पर नामांकन दाखिल किया था। आज में जगदीश धोड़ी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से चर्चा कर अपना नामांकन वापस लिया है। जबकि भाजपा के अमित घोड़ा ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। शिंदे समूह के एक बागी के नामांकन वापसी से एनडीए के अधिकृत उम्मीदवार को राहत मिली है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को और मतगणना 23नवंबर को होगी।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top